बाराबंकी के एक गांव की नहर में शारदा सहायक नहर से बहकर एक डॉल्फिन मछली आ गई। गांव की नहर में भारी-भरकम मछली देखते हुए लोगों का मजमा लग गया।
मामले की जानकारी पर वन विभाग की टीम पहुंची। हालांकि, इस दौरान भारी-भरकम डॉल्फिन लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गई।
दरअसल, जिले के ब्लॉक दरियाबाद के ग्राम सरैंया चमारान के पास नहर में डॉल्फिन मछली भटककर आ गई। सोमवार सुबह गांव सरैंया चमारान के लोगों ने इसे देखा तो कुछ ही देर में भीड़ लग गई।
ग्रामीणों ने वन विभाग टीम को सूचना दी।