पहली स्टेज - पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है रविवार सुबह तक 188 देश प्रभावित हो चुके हैं इस दौरान 3.8 लाख मामले सामने आए हैं जबकि 13400 लोगों की मौत हो चुकी है राहत की बात यह भी है कि इस दौरान 95498 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं । फ्रांस में कोरोना संक्रमित का इलाज कर रहे डॉक्टर की भी मौत का मामला सामने आया है भारत में भी कोरोना के कुल 365 मामले सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या लगभग 7 हो चुकी हैं चीन इटली जैसे देश 3-stage आ चुकी है पहली स्टेज विदेश से अजय आया। एयरपोर्ट पर उसको बुखार नहीं था। उसको घर जाने दिया गया। पर उससे एयरपोर्ट पर एक शपथ पत्र भरवाया गया कि वह 14 दिन तक अपने घर में कैद रहेगा। और बुखार आदि आने पर +91-11-23978046 नम्बर पर सम्पर्क करेगा।
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है रविवार सुबह तक 188 देश प्रभावित हो चुके हैं इस दौरान 3.8 लाख मामले सामने आए हैं जबकि 13400 लोगों की मौत हो चुकी है राहत की बात यह भी है कि इस दौरान 95498 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं ।